Wednesday, September 4, 2013

नक्सलवाद से लोहा लेने तत्पर महिला कमांडो..............


केंद्र सरकार देश में महिला नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में महिला कमांडो को तैनात करने जा रही है। केंद्र की इस नई पहल से महिला नक्सली और महिला कमांडो आमने-सामने होंगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में महिला कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया है। आधुनिक हथियारों से लैस महिला कमांडो बारिश के मौसम के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात की जाएंगी।

गौरतलब है कि गत 25 मई को बस्तर जिले की झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और प्रतिपक्ष के नेता महेंद्र कर्मा सहित 31 कांग्रेसी कार्यकर्ता, पुलिस जवान व आम नागरिक शहीद हो गए थे। जांच में पता चला कि हमलावरों में कम उम्र की नक्सली युवतियां बड़ी संख्या में शामिल थीं। वे आधुनिक हथियारों और संचार साधनों से लैस थीं। समझा जाता है कि इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार इन इलाकों में महिला कमांडो की तैनाती करने जा रही है।

3 comments:

सुरंजनी पर आपकी राय