शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

यारों की यारियां के साथ भावनाओं के तार से बुनी है ‘थैंक यू यारा’

थैंक यू यारा पर मेरी प्रतिक्रिया 

‘थैंक यू यारा’ कहानियों का एक ऐसा पिटारा है जो आस पास के परिदृश्य को भावनात्मक तौर पर व्यक्त करता है…जैसे आप अपनी ही कहानी पढ़ रहे हों। थैंक यू यारा वास्तव में अनकहे भावों की अभिव्यक्ति है। इस पुस्तक की लेखिका और आकाशवाणी भोपाल की लोकप्रिय एनाउंसर अमिता त्रिवेदी स्वयं एक भावुक और संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी है इसलिए उनकी लेखनी में जीवन के हर रंग का एक अलग इंद्रधनुषी स्वरूप देखने को मिलता है।


कहानी “सुर्ख गुलाब” के माध्यम से वे एक संस्कारी विषय को रोचक अंदाज में समझाती हैं। जहां दो बहनों के बीच गुलाब के गुलदस्ते का घर में आना और परिवार के बीच उनकी वार्ता को बड़े ही रोचकता के साथ पेश किया, वहीं प्रभा दीदी का एक ऐसा व्यक्तित्व है जो उन दो बहनों के हर क्षण की साक्षी हैं। “गोल्डन कर्ल” भी ऐसी ही एक और रोचक कहानी है जिसमें चार सहेलियों के साथ में व्यतीत होते जीवन के अनुभव अभिव्यक्त हैं। इसमें शिक्षण विद्यार्थी संबंध के साथ साथ बच्चो की मनःस्थिति का चित्रण भी है।


“परिक्रमा“ में विशु और जया दोनों का चूड़ियों के प्रति मोह तो विशेष है ही, गुना शहर के साथ जुड़े पल, वहां की गलियों की दास्तां एवं उनकी तुलना पुराने भोपाल और न्यू मार्केट से.. हमें इससे जोड़ देती है। परिक्रमा में रिश्तों की परिक्रमा है मसलन पुरानी और नई पीढ़ी के संबंध, व्यवसायिक समझ, कलाकार और जानकार के संबंध, कला के पारखी और कलाकार की मनःस्थिति की अविरल धारा हमें बहने पर मजबूर कर देती है।


एक और हृदयस्पर्शी  कहानी “स्नेह बंध” है जो आज के समय में राखी जैसे पर्व की कटु सच्चाई को अपने में समाहित किए हैं। लिली एक हंसमुख व्यक्तित्व है,जो राखी से जुड़ी अपने बचपन की स्मृतियों को आज भी वैसे ही सहेजे है। वो दादा और भाई को हर साल राखी बांधती हैं, दादा मतलब उसके बड़े भाई और भाई मतलब चाचा का बेटा जो उसी के बराबर था, राखी पर चाचा और पापा के अलावा घचा (घनश्याम चाचा) सहित सभी को बुआ द्वारा भेजी राखी का इंतजार होता था, जैसे बुआ सशरीर आ गई।


 लेकिन दादा सहित एक एक कर परिजनों के जाने से राखी बेमानी और सूनी  हो गई और बच्चों के बड़े होते ही अब कुछ बदल गया । अब न तो पहले जैसा सावन रहा और न ही सावन में घर जाने का उत्साह। इसी कहानी में हम दोस्ती के रिश्ते के नए रूप से भी रूबरू होते हैं जब लिली अपनी मित्र चित्रा को राखी बांधने का कह कर स्नेह बंध की नई परिभाषा गढ़ती है।


“मावठा” एक ऐसे विषय पर चोट करती  है जो आज के समाज में ज्वलंत मुद्दा है। शादी ब्याह में उपहार या शगुन के नाम पर जो दिया जाता है,उस पर रोक लगाने के प्रयास में सुनयना, परिवार में अजीब माहौल और वैचारिक द्वंद ।

वैसे इस कहानी की जान वह पंक्ति है जो एक लाइन में पूरी बात को स्पष्ट कर देती है कि “”लेनदेन व्यापार में सुहाता है या व्यावसायिक संबंधों में। जीवन के रिश्ते इतने सस्ते नही हैं कि दौलत की तराजू पर तौले जाएं।”


“प्रार्थना और यूं भी होता है “जैसी कहानियां भी हमें झकझोर देती  हैं क्योंकि उनमें व्यक्त विषय हमारे समाज की एक अलग तस्वीर पेश करते है। थैंक यू यारा एकअनकही परंतु हमारे ही बीच की बातों का सार है। ये किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से आप समाज की हकीकत से दो चार होते हैं। । 


किताब की लेखिका अमिता त्रिवेदी का इस किताब को लिखने का जो भी मंतव्य रहा हो पर वे अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल हुई है। उनके द्वारा अलग अलग भावनाओं और रिश्तों की अनछुई संवेदनाओं को बहुत ही कुशल कारीगर की तरह इस किताब थैंक यू यारा में उकेरा  गया है।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह है ‘भोपाल टॉकीज’

क्यूँ भाई मियां, भोपाल टॉकीज चल रिये को क्या… ये बात भोपाल वासियों के लिए कोई नई नहीं है। तो चलिए ऑटो में बैठकर भोपाल टॉकीज चलते हैं। आप सोच रहे होंगे कि क्या वाकई में आज भी भोपाल टॉकीज उतनी ही शानोशौकत से खड़ी है, जैसे पहले थी? शायद नहीं, पर फिर भी मैं आपको भोपाल टॉकीज ले जाए बिना नहीं मानूंगी।

आप सोच रहे होंगे कि भोपाल टॉकीज में ऐसा क्या है तो मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा आशय पुराने भोपाल में स्थित थिएटर से नहीं बल्कि हमारे अज़ीज़ संजीव (परसाई) भैया के सपनों की किताब भोपाल टाकीज से है. जिसमें हमें एक फिल्म की भान्ति प्यार, तकरार, इंकार ,इजहार, दोस्ती और चटपटी कहानियों  के साथ साथ एक अलग ही मसालेदार थ्रिलर का अनुभव मिलता है. यह किताब एक सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह कई पहलुओं को भी छूने की कोशिश है.

जहां एक ओर ये किताब आपको भोपाल की नवाबी विरासत से रूबरू कराती है.वही दूसरी ओर ये हमें भोपाली लहजे के साथ भोपाल के इतिहास के रोचक पहलुओं को भी सामने लाती है. ये किताब रानी कमलापति जैसी बेगमों और बेगम सुल्तान शाहजहाँ के रुतबे को जानने का माध्यम भी है. भोपाल की  पहचान हमी

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

*मानवीय संवेदनाओं का सारगर्भित चित्रण है ‘आरसी अक्षरों की

आरसी अक्षरों की’ हम सभी की भावनाओं, विचारों, अनुभवों चुनौतियों, अंतर्द्वंदों, कशमकश और मानवीय संवेदनाओं को सारगर्भित रूप में अभिव्यक्त करने का व्यवस्थित प्रयास है।वैसे भी, ‘आरसी अक्षरों की‘ कविता संग्रह की कवियत्री डॉ मोना परसाई स्वयं एक भावुक और संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी है और सदैव मानवीय जीवन से जुड़े रोजमर्रा के विषयों पर काफी लंबे समय से लिख रही हैं।

‘आरसी अक्षरों की‘ में  सभी कविताएं एक से बढ़कर एक हैं लेकिन मुझे जिस कविता ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया..वह है “लड़की नदी है”। जिसमें मोना ने लड़की को कई उपमाओं के जरिए अभिव्यक्त किया हैं जैसे तितली, चिड़िया और  वेग के साथ बहती नदी। वहीं, अन्य उल्लेखनीय कविताओं का ज़िक्र करें तो “गोल सिक्के गोल रोटी” में ढोल पीटने के साथ एक निरपराधी, एक धोखे से ग्रस्त स्त्री, काम खोजने निकले बेरोजगार, आजादी की मांग करते छात्रों, प्रौढ़ स्त्रियों की मनोदशा का चित्रण है। ”गुलमोहर” में जीने की तपिश को सूरज की आग और गुलमोहर के सुर्ख नाजुक फूलों से बताया गया है।

 “उस दोपहर” से आज की पीढ़ी के सपनों और उनके पूर्ण होने के बीच का द्वंद्व झलकता है तो ”गुजरते साल में” यादों के झरोखों को पेश किया गया है। “जीवन की विषमताओं” में अभावों और कठिनाइयों का वर्णन है और मेरी पसंदीदा आखिरी कविता जिसने मुझे सोचने पर विवश किया वह है “बेबसी” जो आज के परिवेश की सच्चाई से रूबरू कराती है जहां परिवारों में विघटन,पिता माता का इंतजार और बच्चों के सपनों की बलि चढ़ने जैसे तमाम भाव अभिव्यक्त हुए हैं ।

मोना जी की यह कृति कहीं न कहीं हमें अपने परिवेश और परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बनाने की ओर प्रेरित करती है। मोना वैसे भी साहित्य के हर स्वरूप मसलन कहानी और नाटक में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। वे रेडियो के लिए स्क्रिप्ट लेखन भी करती है इसलिए उनकी कविताओं में समाज के मनोभावों की गहरी समझ साफ नजर आती हैं। कुल मिलाकर ‘आरसी अक्षरों की’ एक पठनीय कविता संग्रह है।

मेरी ओर से उन्हें अनेक शुभकामनाएं और यह कामना भी कि वे अपनी प्रतिभा से साहित्य साधना में इसी तरह आगे बढ़ती रहें ।

सुरंजनी पर आपकी राय