शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

यारों की यारियां के साथ भावनाओं के तार से बुनी है ‘थैंक यू यारा’

थैंक यू यारा पर मेरी प्रतिक्रिया 

‘थैंक यू यारा’ कहानियों का एक ऐसा पिटारा है जो आस पास के परिदृश्य को भावनात्मक तौर पर व्यक्त करता है…जैसे आप अपनी ही कहानी पढ़ रहे हों। थैंक यू यारा वास्तव में अनकहे भावों की अभिव्यक्ति है। इस पुस्तक की लेखिका और आकाशवाणी भोपाल की लोकप्रिय एनाउंसर अमिता त्रिवेदी स्वयं एक भावुक और संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी है इसलिए उनकी लेखनी में जीवन के हर रंग का एक अलग इंद्रधनुषी स्वरूप देखने को मिलता है।


कहानी “सुर्ख गुलाब” के माध्यम से वे एक संस्कारी विषय को रोचक अंदाज में समझाती हैं। जहां दो बहनों के बीच गुलाब के गुलदस्ते का घर में आना और परिवार के बीच उनकी वार्ता को बड़े ही रोचकता के साथ पेश किया, वहीं प्रभा दीदी का एक ऐसा व्यक्तित्व है जो उन दो बहनों के हर क्षण की साक्षी हैं। “गोल्डन कर्ल” भी ऐसी ही एक और रोचक कहानी है जिसमें चार सहेलियों के साथ में व्यतीत होते जीवन के अनुभव अभिव्यक्त हैं। इसमें शिक्षण विद्यार्थी संबंध के साथ साथ बच्चो की मनःस्थिति का चित्रण भी है।


“परिक्रमा“ में विशु और जया दोनों का चूड़ियों के प्रति मोह तो विशेष है ही, गुना शहर के साथ जुड़े पल, वहां की गलियों की दास्तां एवं उनकी तुलना पुराने भोपाल और न्यू मार्केट से.. हमें इससे जोड़ देती है। परिक्रमा में रिश्तों की परिक्रमा है मसलन पुरानी और नई पीढ़ी के संबंध, व्यवसायिक समझ, कलाकार और जानकार के संबंध, कला के पारखी और कलाकार की मनःस्थिति की अविरल धारा हमें बहने पर मजबूर कर देती है।


एक और हृदयस्पर्शी  कहानी “स्नेह बंध” है जो आज के समय में राखी जैसे पर्व की कटु सच्चाई को अपने में समाहित किए हैं। लिली एक हंसमुख व्यक्तित्व है,जो राखी से जुड़ी अपने बचपन की स्मृतियों को आज भी वैसे ही सहेजे है। वो दादा और भाई को हर साल राखी बांधती हैं, दादा मतलब उसके बड़े भाई और भाई मतलब चाचा का बेटा जो उसी के बराबर था, राखी पर चाचा और पापा के अलावा घचा (घनश्याम चाचा) सहित सभी को बुआ द्वारा भेजी राखी का इंतजार होता था, जैसे बुआ सशरीर आ गई।


 लेकिन दादा सहित एक एक कर परिजनों के जाने से राखी बेमानी और सूनी  हो गई और बच्चों के बड़े होते ही अब कुछ बदल गया । अब न तो पहले जैसा सावन रहा और न ही सावन में घर जाने का उत्साह। इसी कहानी में हम दोस्ती के रिश्ते के नए रूप से भी रूबरू होते हैं जब लिली अपनी मित्र चित्रा को राखी बांधने का कह कर स्नेह बंध की नई परिभाषा गढ़ती है।


“मावठा” एक ऐसे विषय पर चोट करती  है जो आज के समाज में ज्वलंत मुद्दा है। शादी ब्याह में उपहार या शगुन के नाम पर जो दिया जाता है,उस पर रोक लगाने के प्रयास में सुनयना, परिवार में अजीब माहौल और वैचारिक द्वंद ।

वैसे इस कहानी की जान वह पंक्ति है जो एक लाइन में पूरी बात को स्पष्ट कर देती है कि “”लेनदेन व्यापार में सुहाता है या व्यावसायिक संबंधों में। जीवन के रिश्ते इतने सस्ते नही हैं कि दौलत की तराजू पर तौले जाएं।”


“प्रार्थना और यूं भी होता है “जैसी कहानियां भी हमें झकझोर देती  हैं क्योंकि उनमें व्यक्त विषय हमारे समाज की एक अलग तस्वीर पेश करते है। थैंक यू यारा एकअनकही परंतु हमारे ही बीच की बातों का सार है। ये किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से आप समाज की हकीकत से दो चार होते हैं। । 


किताब की लेखिका अमिता त्रिवेदी का इस किताब को लिखने का जो भी मंतव्य रहा हो पर वे अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल हुई है। उनके द्वारा अलग अलग भावनाओं और रिश्तों की अनछुई संवेदनाओं को बहुत ही कुशल कारीगर की तरह इस किताब थैंक यू यारा में उकेरा  गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुरंजनी पर आपकी राय